सिवान में अब त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,लालू-तेजस्वी ने हिना शहाब को दिखाया ठेंगा

बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर NDA अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं, इंडिया गठबंधन के भी लगभग प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है. सिवान लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के तहत लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को मिला है. सिवान लोकसभा सीट पर राजद (RJD) की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, जो कि अब खत्म हो चुका है।बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सिवान से RJD का प्रत्याशी घोषित किया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें सिम्बल दे दिया है. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है।जानकारी के लिए बता दें कि बिहार महागठबंधन में RJD 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी थी. सिवान सीट होल्ड पर थी, जहां अब अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।सिवान लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।NDA से जदयू से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी प्रत्याशी हैं. वहीं, RJD के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।