नित्यानंद राय ने लालू यादव पर बोला हमला,कहा-तेजस्वी यादव की पार्टी तो परिवारवादी पार्टी है

 नित्यानंद राय ने लालू यादव पर बोला हमला,कहा-तेजस्वी यादव की पार्टी तो परिवारवादी पार्टी है
Sharing Is Caring:

इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार काफी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पीएम मोदी जो संकल्प करते हैं उसे पूरा करते हैं. बीजेपी अपनी नीति के अनुसार चलती है. तेजस्वी यादव की पार्टी परिवारवादी पार्टी है. तेजस्वी यादव की पार्टी परिवारवादी पार्टी है. ‘इंडिया’ गठबंधन में नीतीश कुमार के साथ गलत व्यवहार हुआ. लालू यादव सीएम नीतीश कुमार को हसीन सपने दिखा दिए. नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीयत में ही खोट है. इस सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।

IMG 20231222 WA0045

आम जनता से लेकर पुलिस वालों से लेकर सब पर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की साझा सरकार बनी है उस समय से विधि व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है. शराब के धंधे में लिप्त सरकार से संरक्षण प्राप्त जो लोग हैं चाहे पुलिस वाले हो या फिर शराब माफिया हो उसके कारण भी बिल्कुल अराजक स्थिति हो गई है. बिहार से भारी मात्रा में पलायन हो रहा है.’वहीं, आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी कांग्रेस या विपक्ष की सरकार है वहां तुष्टिकरण की नीति है और जिसका परिणाम देश पहले भुगत चुका है. देश अब भुगतना नहीं चाहता है. वहीं, तेजस्वी-सीएम नीतीश की मुलाकात और सीट शेयरिंग को लेकर नित्यानंद राय ने कहा सीट शेयरिंग हो या ना हो उनका विषय है, जो विषय एनडीए और बीजेपी का है वहां जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम से इतना खुश है कि पिछली बार से भी ज्यादा बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. नित्यानंद राय ने कहा किसी के फोन पर बात करने, आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post