INDIA के जगह भारत लिखे जाने पर भड़की नीतीश की पार्टी,कहा-संविधान से छेड़छाड़ कर रही है बीजेपी

 INDIA के जगह भारत लिखे जाने पर भड़की नीतीश की पार्टी,कहा-संविधान से छेड़छाड़ कर रही है बीजेपी
Sharing Is Caring:

राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसको लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. मंगलवार (5 सितंबर) को जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तंज कसते हुए पोस्ट किया. वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश बिल्कुल सही कह रहे हैं. बीजेपी संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने संविधान से ‘INDIA’ शब्द हटाने की मांग की है।

IMG 20230905 160107

उन्होंने भारत के संविधान में संशोधन कर ‘INDIA’ का नाम भारत करने की मांग की है. यह कहते हुए कि ‘INDIA’ शब्द अंग्रेजों का दिया हुआ है. उनको ज्ञान की कमी है. चंद्रयान पर से पढ़ कर आए हैं. हम लोगों के ‘इंडिया’ गठबंधन से बीजेपी, केंद्र सरकार डर गई है, इसलिए ‘INDIA’ शब्द को हटाना चाहती है।जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग अपने गठबंधन का नाम ‘भारत’ रखते तो केंद्र सरकार ‘भारत’ शब्द भी हटा देती. संसद का विशेष सत्र 18-22 तक है. केंद्र सरकार चाह कर भी ‘INDIA’ शब्द को नहीं हटा पाएगी. हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे. बीजेपी ऐसा करेगी तो जनता 2024 में उखाड़ फेंकेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post