मोदी सरकार पर भड़के नीतीश के मंत्री,कहा-राम मंदिर,टीका-चंदन और रुद्राक्ष से गरीब के बच्चों का नहीं भरेगा पेट

 मोदी सरकार पर भड़के नीतीश के मंत्री,कहा-राम मंदिर,टीका-चंदन और रुद्राक्ष से गरीब के बच्चों का नहीं भरेगा पेट
Sharing Is Caring:

नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी एक दिवसीय दौरे पर आज बक्सर पहुंचे. 26 नवंबर को होने वाले भीम संसद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि क्या राम मंदिर, टीका-चंदन और रुद्राक्ष से उन गरीब के बच्चों का पेट भरेगा जो सूअर के बच्चों और बकरी के बच्चों के साथ सोते हैं?अशोक चौधरी ने कहा कि अगर रामलला के मंदिर के साथ पूरे देश में महंगाई को नियंत्रित करने की योजना को लेकर कोई घोषणा या फिर बेरोजगारी दूर करने को लेकर रोजगार सृजन की योजना की घोषणा होती तो देश की जनता को भी लगता कि मेरे लिए भी कुछ कार्य हो रहा है. हम लोग 2020 में जिन चुनावी एजेंडा को लेकर जनता के बीच गए थे उन्हें हम पूरा कर रहे हैं जिसका नतीजा सामने है।

IMG 20231104 WA0035

जेडीयू मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी जिसे पूरा भी किया जाने लगा है. अभी हमने एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. अगले दो महीने के अंदर ही सवा लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है. बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा.अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग या फिर अन्य राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा क्या टिप्पणी की जा रही है उससे हमें मतलब नहीं है. बीजेपी के लोग तो सिर्फ दो मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा महंगाई, लेकिन इन दोनों मुद्दों पर क्या चल रहा है ये सामने है. जब 500 रुपये का गैस सिलेंडर था तब लोग सिर पर लेकर नाचते थे और आज 1100 होने के बाद भी चुप हैं. अरहर दाल जब 65 रुपये किलो था तब इन्हें महंगाई नजर आती थी मगर आज 180 रुपये पर भी खामोशी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post