नीतीश कुमार कुछ ज्यादा ही बदनाम हो गए हैं वे लगातार पलटी मार रहे हैं,एक इंटरव्यू के दौरान बोले केसी त्यागी

 नीतीश कुमार कुछ ज्यादा ही बदनाम हो गए हैं वे लगातार पलटी मार रहे हैं,एक इंटरव्यू के दौरान बोले केसी त्यागी
Sharing Is Caring:

केसी त्यागी ने मोदी सरकार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार के एक प्रमुख सहयोगी दल होने के नाते उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी बड़ा बयान दिया है।एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ ज्यादा ही बदनाम हो गए हैं. वे लगातार पलटी मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे राजद और कांग्रेस दोनों दलों के साथ सरकार चला चुके हैं।

1000387510

राजनीति में यह सब चलता रहता है. केसी त्यागी ने कहा कि देश में ऐसी एक भी पार्टी नहीं है, जिसने गठबंधन ना किया हो. सभी पार्टियां अपने विरोधियों का साथ ले चुकी हैं।हाल ही में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. उसके बाद उन्होंने यह बातें कही हैं. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि मेरी विचारधारा हमेशा से पार्टी के साथ रही है. पांच दशक से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय और दो बार के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए जेडी(यू) में हूं. वह मेरे मित्र और नेता हैं. मेरे लिए सिर्फ उनकी चिंताएं मायने रखती हैं. उन्होंने ऐसी सारी अटकलों को एकसिरे से खारिज कर दिया कि मैं पार्टी छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह मेरे स्वभाव में नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post