मीडिया के आगे आज नतमस्तक हुए नीतीश कुमार,एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार झुंकते हुए जोड़ लिया हाथ

 मीडिया के आगे आज नतमस्तक हुए नीतीश कुमार,एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार झुंकते हुए जोड़ लिया हाथ
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों शायद मीडिया से नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि मंगलवार (14 नवंबर) को सवालों का जवाब देने की जगह वे हाथ घुमा-घुमाकर प्रणाम करने लगे. आरती उतारने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह अंदाज देखकर पत्रकारों के साथ-साथ अन्य लोग भी चौंक गए. नीतीश कुमार बिना जवाब दिए ही चले गए.दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुनाईचक स्थित नेहरू पार्क में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम के बाद जब वे बाहर निकले तो पत्रकार बात करना चाहते थे. पत्रकार सवाल करने लगे कि क्यों नाराज हैं सर? इस दौरान नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे. एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ऐसा किया. नीतीश कुमार झुक गए और हाथ घुमा-घुमाकर प्रणाम करने लगे.इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे।

IMG 20231114 WA0038

पत्रकारों ने तेजस्वी से भी बयान लेना चाहा लेकिन आवाज देने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वे भी मुख्यमंत्री के साथ बैठकर निकल गए. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ मंत्री संजय झा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी दिखे.इधर, सीएम नीतीश कुमार के इस अंदाज से कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शायद मीडिया से नाराज चल रहे हैं. यह वजह है कि बिना बात किए ही वो कार्यक्रम से निकले और हाथ जोड़ने के बाद चले गए. बता दें कि अक्सर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया को बयान देते हैं. कई बार वो यह भी कह चुके हैं कि वो जो कहते हैं वो नहीं छपता है. बीजेपी का नाम लिए बिना कहते हैं कि एक ही लोग का छपता है. केंद्र सरकार सिर्फ अपना प्रचार करती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post