नीतीश सरकार ने आज लिया बड़ा फैसला,4 लाख नियोजित शिक्षकों को दिया राज्यकर्मी का दर्जा
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है।बिहार के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है।आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. लंबे समय से नियोजित शिक्षक इसकी मांग कर रहे थे।
सोमवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी मिली है।बताया जाता ह कि अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे. उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक परीक्षा को पास करना होगा. परीक्षा में सफल होते ही सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे देगी. तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
Comments