नेताओं की डिमांड को पूरा करेंगे निशांत कुमार,सीएम नीतीश के बेटे अब संभालेंगे पार्टी की कमान!

 नेताओं की डिमांड को पूरा करेंगे निशांत कुमार,सीएम नीतीश के बेटे अब संभालेंगे पार्टी की कमान!
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं हो रही है. निशांत एक्टिव भी हुए हैं और नालंदा का दौरा कर रहे हैं. कल्याण बिगहा में कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं. जदयू के युवा नेता निशांत के साथ दिख रहे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या निशांत कल्याण बिगहा से बिहार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे?यहां यह बताना भी जरूरी है कि जदयू के विधायकों और कई नेताओं की तरफ से लगातार मांग होती रही है कि निशांत को पार्टी में शामिल करना चाहिए. युवा जदयू के नेता भी चाहते हैं कि निशांत युवा जदयू की कमान संभालें. नालंदा के विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है जनता जीत हार का फैसला करेगी।

1000532428

दरअसल, राजनीतिक चर्चाओं का बाजार तब गर्म हुआ जब निशांत कुमार की सक्रियता कई मौकों पर देखने को मिली. पार्टी नेताओं के डिमांड पर निशांत नालंदा के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. पारिवारिक फंक्शन और नेताओं के परिजनों के कार्यक्रम में भी शिरकत कर रहे हैं. निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी कई बार नालंदा गए हैं।कहते हैं नेताओं के बयान में काफी कुछ छिपा रहता है. पार्टी के नेता पहले निशांत को लेकर खुलकर यह बयान देते थे कि राजनीति में उनके आने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि अब वह चुप्पी साध लेते हैं और यह भी कहते हैं कि फैसला नीतीश कुमार को ही करना है, क्योंकि पार्टी का निर्माण उन्होंने ही किया है।जदयू के युवा नेता जो निशांत के साथ कई जगह दिखते हैं चाहते हैं कि निशांत युवा जदयू की कमान संभालें. नालंदा के कार्यक्रम में भी जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल साथ थे. नीतीश पटेल का कहना है हम लोग तो चाह ही रहे हैं कि निशांत राजनीति में आए और युवा जदयू का नेतृत्व करें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार के बाद जदयू की कमान कौन संभालेगा यह भी एक बड़ा सवाल है. नीतीश कुमार ने जिन नेताओं को दो नंबर की कुर्सी दी एक-एक कर छोड़ते गए. नीतीश कुमार का विकल्प पार्टी में कौन बनेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन निशांत यदि कमान संभालते हैं तो नीतीश के विकल्प बन सकते हैं।अगर गौर से देखा जाए तो निशांत कई मौकों पर मीडिया से भी बातचीत करते हैं और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए लोगों से अपील करते हैं. राजनीति में आने के सवाल पर इनकार नहीं करते हैं लेकिन चुप्पी साथ लेते हैं. होली के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में पार्टी नेताओं के साथ मिले और उनका हाल-चाल लिया।पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि निशांत की एंट्री हो. युवा नेताओं की तरफ से कई बार निशांत को लेकर पोस्टर भी लगाया गया. वहीं गोपाल मंडल सहित कई विधायकों ने भी खुलकर कहा कि निशांत नहीं आएंगे तो जदयू को बचाना मुश्किल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post