कई राज्यों में बारिश से होगा नए साल का आगाज,दिल्ली-NCR में छाया रहेगा घना कोहरा

 कई राज्यों में बारिश से होगा नए साल का आगाज,दिल्ली-NCR में छाया रहेगा घना कोहरा
Sharing Is Caring:

देशभर में कंपकंपाती सर्दी के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने के अंत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देगा, जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, 30 दिसंबर से नॉर्थईस्ट राज्यों और तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज से फिर दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा.राजधानी दिल्ली में पहले के मुकाबले ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को घर से निकलने से पहले सावधान रहने की सलाह दी है।

IMG 20231225 WA0005 1

आईएमडी का कहना है कि ये कोहरा 28 दिसंबर तक रहने का अनुमान है.दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई की बात करें तो यहां एक्यूआई लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है और 400 के आसपास बना हुआ है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु में 30 दिसंबर से 1 जनवरी, 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना है. तो वहीं आज राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हल्की बारिश की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post