सेना के शरण से बाहर निकले नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली,अब नए ठिकाने पर हुए शिफ्ट

 सेना के शरण से बाहर निकले नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली,अब नए ठिकाने पर हुए शिफ्ट
Sharing Is Caring:

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सत्ता का तख्तापलट हो गया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने संसद पर हमला बोल दिया. केपी शर्मा ओली को अपने आवास से भागना पड़ा और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद लगातार लोगों में यह जानने की उत्सुकता थी कि केपी शर्मा ओली भागकर कहां गए हैं? दरअसल, उन्हें सेना ने शरण दी थी. सेना की सुरक्षा में उन्होंने 9 दिन बिताए हैं, जिसके बाद वे सेना की बैरक से एक प्राइवेट जगह पर चले गए. उनके पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सुशीला कार्की को नेपाल का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की यह बैरक काठमांडू के उत्तर में शिवपुरी वन क्षेत्र में है, जहां केपी ओली को रखा गया था.

1000589871

हालांकि, अब वह कहां रहेंगे इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक दावा किया गया है कि केपी ओली काठमांडू से 15 किलोमीटर पूर्व में भक्तपुर जिले के गुंडू इलाके में एक प्राइवेट घर में रहने गए हैं.केपी ओली ने Gen-Z के विरोध प्रदर्शन के दौरान 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित उनके आवास को जलाकर दिया था. उस समय वे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर थे. हालांकि प्रदर्शन को हिंसक होते देख वे पीएम आवास से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो गए थे. केपी ओली के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनल, माधव कुमार नेपाल और कुछ अन्य वरिष्ठ राजनीतिक नेता भी कुछ दिनों तक सेना की सुरक्षा में रहे थे.इधर, हिंसा में घायल हुए नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पूर्व विदेश मंत्री अराजू राणा देउबा अभी भी सेना की सुरक्षा में हैं. प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए शेर बहादुर और अराजू का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल 19 सितंबर को संविधान दिवस पर ललितपुर जिले के च्यासल में एक अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यहां पार्टी का केंद्रीय कार्यालय है. इस कार्यक्रम में यह निश्चित नहीं है कि ओली शामिल होंगे या नहीं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post