NDA में सीटों के बंटवारे का आज होगा ऐलान,उम्मीदवारों के नाम पर भी लगेगी मुहर

बिहार में NDA गठबंधन आज सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सीटों पर करीब -करीब सहमति बन चुकी है। बीजेपी चुनाव समिति और ससंदीय बोर्ड की भी आज बैठक है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। वहीं, दिल्ली में आज राहुल गांधी से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। सीटों को लेकर चर्चा करेंगे। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी पेंच फंसा है।बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर हम उनकी बात मानें, तो उन्होंने (RJD) अठारह सालों में 4-5 लाख नौकरियां दीं।

अब वो अगले दो सालों में 3 करोड़ नौकरियां देने की बात कह रहे हैं। इसका मतलब सिर्फ़ एक ही है। या तो आप मूर्ख हैं या फिर सबको मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद शाम 5 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को मंजूरी मिलेगी। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है।