नवीन पटनायक की पार्टी ने 9 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान,बीजेपी से जल्द ही होगा गठबंधन का ऐलान

 नवीन पटनायक की पार्टी ने 9 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान,बीजेपी से जल्द ही होगा गठबंधन का ऐलान
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रही हैं. इसी क्रम में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार (17 मार्च) को की. नवीन पटनायक की बीजेडी ने जिन सीटों से कैंडिडेट्स घोषित किए हैं उनमें कालाहांडी से पुष्पेंद्र सिंह देव, नबरंगपुर (एसटी) से रमेश चंद्र मांझी, बेरहमपुर से चंद्रशेखर साहू, कोरापुट (एसटी) से कौसल्य हिकाका, बरगढ़ से प्रसन्ना आचार्य, सुंदरगढ़ (एसटी) से सुनीता बिसवाल, बालंगिर से कलिकेश नारायण सिंह देव, कंधमल से अच्युत समंता और अस्का से प्रमिला बिसोई शामिल हैं.इस बार ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चर्चा ये भी है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बीजेडी में गठबंधन भी हो सकता है. अगर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होता है तो ये चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि बीजेडी सत्ता में है और बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभा रही है.नवीन पटनायक ने फूंक दिया चुनावी बिगुल, 9 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलानओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. ओडिशा में 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 147 सीट है. 13 मई को नबरंगपुर, कोरापुट, बेरहामपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा.अगले चरण में 20 मई को अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के तहत 25 मई को संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक सीटों के लिए मतदान होगा. मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और जाजपुर सीटों के लिए मतदान एक जून को होगा.मतगणना चार जून को होगी. साल 2019 के आम चुनावों में बीजेडी ने 21 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी ने आठ और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेडी को 113 सीट मिलीं, बीजेपी को 23 सीट, कांग्रेस को नौ सीट, माकपा को एक सीट मिली और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post