एमएलसी के लिए निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान,नीतीश सहित सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित

 एमएलसी के लिए निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान,नीतीश सहित सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार बृहस्पतिवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. मुख्यमंत्री का यह लगातार चौथा कार्यकाल होगा. नीतीश कुमार के अलावा, विधान परिषद की 11 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले विभिन्न दलों के 10 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.सीएम नीतीश कुमार अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे. उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे. उच्च सदन के लिए चुने गए अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (आरजेडी), राज्य मंत्री संतोष सुमन (हम) और पूर्व मंत्री मंगल पांडे (बीजेपी) शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post