मुस्लिम धर्मगुरु अल-ईसा कल आएंगे भारत,PM मोदी से होगी मुलाकात

मुस्लिम धर्मगुरु मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा कल से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. वही बता दें कि वह सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारत दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे. हालांकी आपको बताते चलें कि दिल्ली पहुंचने के बाद वर्ल्ड लीग के महासचिव मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा शाम में एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे.इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को वह सुबह 11 बजे इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में रिलीजियस और कम्युनिटी लीडर्स, एकेडमिक्स और मीडिया की एक सभा एक सभा को संबोधित करेंगे. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि खुसरो फाउंडेशन के निमंत्रण पर वह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह एनएसए अजीत डोभाल भी सभा को संबोधित करेंगे.राष्ट्रपति और पीएम मोदी के अलावा अल-ईसा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर,
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक वह आईसीसीआर के अध्यक्ष से भी मिलेंगे।