कम सीट पर भी लड़ने को तैयार है मुकेश साहनी,तेजस्वी ने शुरू की राजनीतिक दांव

 कम सीट पर भी लड़ने को तैयार है मुकेश साहनी,तेजस्वी ने शुरू की राजनीतिक दांव
Sharing Is Caring:

डिप्टी सीएम पद को लेकर अड़े रहने वाले मुकेश सहनी सीट शेयरिंग पर अचनाक नरम पड़ गए हैं.मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी अभी कोई डिमांड नहीं है. उनकी डिमांड कोई नहीं पूरा कर सकता है. सहनी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है. गठबंधन को बचाने के लिए हम सब लगे हुए हैं. बीजेपी खबरें प्लांट कर रही है. एक भी सीट नहीं मिले तब भी महागठबंधन में रहेंगे.उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नहीं मानेगी तो मैं डिप्टी सीएम नहीं बनूंगा. मगर मुझे लगता है कि कांग्रेस मान जाएगी. कल से परसों तक सीट शेयरिंग को लेकर सारी बातें सामने आ जाएंगी.

1000602297

इससे पहले तक महागठबंधन सहनी फैक्टर टेंशन मचा दी थी. मगर ये अचानक कैसे हुआ, इसकी कोई वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. जो सहनी कल तक डिप्टी सीएम पोस्ट को लेकर अड़े हुए थे, वो अचानक से नरम पड़ गए।खैर, ये राजनीति है. यहां सबकुछ संभव है. इसका मतलब है कि पहले जो महागठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था, जितनी सारी बातें कहीं जा रही थीं, उन बातों में पहले की तुलना में धीरे-धीरे सब एक दूसरे के प्रति नरमी दिखाने में लगे हुए हैं. ऐसा मुकेश सहनी की बातों से लगता है. सहनी ने कहा कि मेरी अब कोई डिमांड नहीं है, जो भी फाइनल करके दिया जाएगा, हम उस पर तैयार हैं.मगर ये भी सच है कि सहनी 14-18 सीट चाहते हैं. साथ ही डिप्टी सीएम पोस्ट भी. कुछ दिन पहले मुकेश सहनी ने कहा था कि ताकत देख कर लगता है हमें और भी सीट की मांग करना चाहिए, लेकिन हम डिमांड नहीं बढ़ा रहे. हम 60 सीट चाहते हैं और इसके अलावा डिप्टी सीएम भी हमारी ही पार्टी के होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा क्योंकि लोगों की नाव हमारे बिना नहीं चल सकती. सहनी ने बीजेपी अजगर सांप बताया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post