हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के सवाल पर भड़क गए मुकेश सहनी,कहा-परिवार जितना छोटा होगा उतना सुखी होगा

 हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के सवाल पर भड़क गए मुकेश सहनी,कहा-परिवार जितना छोटा होगा उतना सुखी होगा
Sharing Is Caring:

बिहार महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी गुरुवार को हिंदुओं की आबादी कम होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भड़क गए और विवादास्पद टिप्पणी कर दी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सियासी माहौल गर्म हो सकता है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि हम हम दो, हमारे दो को मानते हैं, जिसे जनसंख्या बढ़ानी है, उनको किसी ने रोका नहीं है।हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है। मेरा मानना है कि परिवार जितना छोटा होगा, उतना सुखी होगा और जितना बड़ा होगा, उतनी परेशानी होगी। सहनी ने कहा कि केवल बच्चों को पैदा कर छोड़ देना ठीक नहीं है, उनकी देखभाल जरूरी है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी किए एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत कम हुई, जबकि इसी अवधि में देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इस रिपोर्ट को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा है कि आखिर ये आंकड़े कहां से आए।आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि जब देश में जनगणना हुई ही नहीं है, तो आखिर ये आंकड़े कहां से सामने आए। उन्होंने कहा कि कौन इस रिपोर्ट पर यकीन करेगा। मनोज झा ने आरोप लगाया कि मंडल आयोग से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बातें कहीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक शैक्षणिक आधार पर आरक्षण है। मंडल आयोग में 3745 जातियां पिछड़ी जाति है। गैर-हिंदू के बीच शैक्षणिक पिछड़ापन हिंदुओं की ही तरह है। उन्होंने कहा कि पीएम चुनाव को मुद्दों पर लड़ने में हार रहे हैं, तो ऐसी बात कर रहे हैं। चुनाव हार रहे हैं, इसलिए गलतबयानी कर रहे हैं। काफी झूठ बोल रहे हैं। PM मंडल आयोग की रिपोर्ट को पढ़ें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post