मुहर्रम पर आज निकलेगा मातमी जुलूस,छावनी में तब्दील हुआ शहर,भारी पुलिस बल तैनात

 मुहर्रम पर आज निकलेगा मातमी जुलूस,छावनी में तब्दील हुआ शहर,भारी पुलिस बल तैनात
Sharing Is Caring:

कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम मनाएंगे। कर्बला में हुई घटना के बाद सालों से या अली या हुसैन के नारे लगाए जा रहे है। राजधानी रांची की सड़कों पर इस बार यह नारे गूंजेंगे। सड़कों पर अखाड़ा खेलते युवाओं और ताजिया देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा। एक ओर शिया समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकालेंगे, दूसरी ओर सुन्नी समुदाय के लोगों का ताजिया जुलूस होगा।दोनों समुदायों के जुलूस के लिए प्रशासन ने पहले से ही अलग-अलग समय और मार्ग निर्धारित कर दिया है। 768 512 16069851 562 16069851 1660141802477सुन्नी समुदाय का जुलूस अपराह्न 11 बजे से अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगा, जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गए अखाड़ों का मिलान होगा। वहां से यह जुलूस या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, लेक रोड, मिलन चौक पहुंचेगा। वहां से धवताल, इमाम बख्श और लीलू अखाड़ा व अन्य अखाड़ों के जुलूस के साथ उर्दू लाइब्रेरी, श्रद्धानंद रोड, महावीर चौक होते हुए मुख्य इमामबाड़ा पहुंचेगा। muharram tazia symbolic image pti 1660055640वहां पर इन अखाड़ों को सलामी दी जाएगी। सलामी के बाद वापस कर्बला चौक स्थित कर्बला जाएंगे। वहां फातिहा के बाद अपने-अपने क्षेत्र लौट जाएंगे। उधर, शिया समुदाय की ओर से जंजीरी मातमी जुलूस निकाला जाएगा। शिया समुदाय का जुलूस दोपहर एक बजे अंसार नगर स्थित मस्जिद ए जाफरिया से निकलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post