मोदी सरनेम पड़ा भारी,लोकसभा नहीं अब जनसभा के जरिए सियासत करेंगे राहुल गांधी

 मोदी सरनेम पड़ा भारी,लोकसभा नहीं अब जनसभा के जरिए सियासत करेंगे राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

मोदी सरनेम’ मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है. हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने राहुल गांधी को मानहानि मामले के फैसले पर रोक नहीं लगाई, जिसके चलते उनकी संसद सदस्यता बहाली नहीं हो सकेगी. इतना ही नहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव भी वो नहीं लड़ पाएंगे. इस तरह राहुल गांधी अब लोकसभा नहीं बल्कि जनसभा के जरिए सियासत करते नजर आएंगे. ऐसे में साफ है कि राहुल अब सड़क जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे? rahul gandhi 18वही दूसरी तरफ बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. अदालत ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. यानी कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता बहाल नहीं होगी और यह सजा बरकरार रहेगी. वही बता दें कि गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. pm narendra modi 5साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. राहुल के इस बयान के खिलाफ ही गुजरात हाईकोर्ट में पूर्णेश मोदी ने याचिका दायर की थी, जिस पर लंबी सुनवाई चली थी. दरअसल आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है. समर्थक यहां राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही संघर्ष में उनके साथ होने की बात कर रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post