मोदी सरकार ने महंगाई को काबू में रखा,2014 से पहले काफी ज्यादा थी: पीयूष गोयल

 मोदी सरकार ने महंगाई को काबू में रखा,2014 से पहले काफी ज्यादा थी: पीयूष गोयल
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है. 2014 से पहले महंगाई काफी ज्यादा थी. 16-17 करोड़ गरीबों को सरकार ने अनाज मुहैया कराया है. तेलंगाना में 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति यानी एक घर के पांच लोगों को 25 किलो चावल मिलता है. कोविड में अनाज दोगुना कर दिया गया है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज केन्द्र सरकार ने तुअर दाल पर एमएसपी बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. तुअर दाल की MSP 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी मिली है. उड़द दाल की MSP 350 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी . मक्के की एमएसपी 128 रुपए प्रति क्विंटल, धान की MSP 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी मिली है.inflation 0मोदी कैबिनेट ने दालों की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. दाल के अलावा मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.मोदी कैबिनेट ने दालों की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. दाल के अलावा मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.किसानों के हित में फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने पिछले दिनों मार्केट में दालों की घरेलू सप्लाई बढ़ाने के लिए 2023-24 के लिए के तहत अरहर, 12 03 2023 pm modi karnataka hubli 23353948उड़द और मसूर के लिए 40 फीसदी की खरीद सीमा को हटा दिया था. इसका मतलब है कि सरकार किसानों से जितनी चाहे दाल खरीद सकती है. सरकार का मानना है कि इससे दो फायदे होंगे, पहला दालों की सप्लाई मार्केट में बढ़ेगी तो दाम काबू में रहेंगे. वहीं, दूसरा किसानों को दालों की अच्छी कीमत मिलेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post