राजधानी पटना में मेट्रो रेल अब जल्द पकड़ेगी रफ़्तार,सरकार का आधुनिक परिवहन सेवा का वादा

 राजधानी पटना में मेट्रो रेल अब जल्द पकड़ेगी रफ़्तार,सरकार का आधुनिक परिवहन सेवा का वादा
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल अब जल्द ही रफ़्तार पकड़ने वाली है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीबेश कुमार ने बुधवार को पटना मेट्रो परियोजना के दो प्रमुख स्थलों मेट्रो डिपो और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया.मेट्रो डिपो में मंत्री जीवेश कुमार ने आधुनिक रौलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेनों) का निरीक्षण किया और उनके संचालन एवं रख-रखाव के लिए निर्मित विशेष सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.पटना मेट्रो के पहले ट्रायल रन के दौरान मंत्री जीबेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा और संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ट्रायल रन पूरी तरह मेट्रो रेल मानकों के अनुरूप रहा.जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने यात्री केंद्रित डिज़ाइन की भी समीक्षा की.

1000582063

जिसमें यात्रियों के लिए सुरक्षा प्रणालियों, सुविधाएं और सुगम एवं आरामदायक यात्रा के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा भी शामिल है.इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने मंत्री जीवेश कुमार को अबतक की प्रगति और आगामी परिचालन के विभिन्न चरणों की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.आधुनिक परिवहन सेवा का वादानगर विकास मंत्री का यह निरीक्षण इस विश्वास को पुष्ट करता है कि पटना मेट्रो शहर को सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post