प्रशांत किशोर के साथ मिलकर अब बीजेपी को सबक सिखाएंगे मनीष कश्यप,7 जुलाई को थामेंगे जन सुराज का दामन

 प्रशांत किशोर के साथ मिलकर अब बीजेपी को सबक सिखाएंगे मनीष कश्यप,7 जुलाई को थामेंगे जन सुराज का दामन
Sharing Is Caring:

यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं.एक्स पर प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर पोस्ट कर खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि सात जुलाई को वे जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं. अपने पोस्ट में प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी बात भी कही है.मनीष कश्यप ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा है, “जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे. और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

1000544196

पोस्ट में आगे लिखते हैं, “करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार- बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, मिलकर जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं.”बता दें कि मनीष कश्यप जन सुराज में भले जुड़ने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले वे बीजेपी में थे. पीएमसीएच में उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद बीजेपी से कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया तो उन्हें तकलीफ पहुंचा. यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब देखना होगा कि जन सुराज के लिए वे क्या कुछ करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post