भाजपा का साथ छोड़कर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का दामन

 भाजपा का साथ छोड़कर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का दामन
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता मनीष कश्यप को आज नया सियासी ठिकाना मिल गया है. उन्होंने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती और वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी भी मौजूद थे. चर्चा है कि मनीष बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं. पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप को हम एक यूट्यूबर के रूप में नहीं जानते हैं और ना ही बीजेपी नेता के रूप में जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में मनीष कश्यप ऐसा युवा है, जो बिहार के खराब सिस्टम को लेकर लगातार लड़ाई लड़ता रहा है. आम जनता की समस्याओं को इन्होंने उठाने का काम किया है.

1000546274

पीके ने कहा कि जन सुराज वैसे लोगों की पार्टी है, जो बिहार को आगे बढ़ाना चाहता है. बिहार में बदलाव लाना चाहता है।वहीं, ज्वाइनिंग के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में 13 महीने तक रहे लेकिन अब उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ चलने का फैसला किया है. मनीष ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव होगा. कानून-व्यवस्था को लेकर भी पूर्व बीजेपी नेता ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post