12 से 22 सितंबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगी ममता बनर्जी,उससे पहले अपने कैबिनेट में करेंगी बड़ी फेरबदल
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह विदेश दौरे पर जाने से पहले राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में ममता बनर्जी के मंत्री बाबुल सुप्रियो का कद घट सकता है. उनके विभाग में फेरबदल हो सकता है. इससे पहले पिछले साल तीन अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर विस्तार किया था. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी 12 से 22 सितंबर तक स्पेन और दुबई के दौरे पर रहेंगी.सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बंटवारे के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेश यात्रा से पहले कई मंत्रियों के विभाग में फेरबदल कर सकती हैं।
प्रशासनिक सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री किसी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे सकती हैं. साथ ही कुछ की जिम्मेदारियां भी कम हो सकती हैं.हालांकि कैबिनेट में किसी नये मंत्री को शामिल किये जाने की संभावना बहुत ही कम है. इसका एक संभावित कारण यह है कि नए मंत्री को राज्यपाल सीवी आनंद बोस को शपथ दिलानी होगी. ऐसे में इस मुद्दे पर प्रशासनिक जटिलता पैदा हो सकती है.बता दें कि पिछली बार जब ममता बनर्जी ने पिछले साल कैबिनेट का विस्तार किया था, तब ला गणेश राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल थे. आनंद बोस के कार्यभार संभालने के बाद किसी नये मंत्री ने शपथ नहीं ली है.सूत्रों के अनुसार मंत्री मानस भुइयां और बाबुल सुप्रियो के विभाग में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही है. जल संसाधन विकास मंत्री मानस भुइयां के दायित्व बदल सकते हैं. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी ले ली थी।