राहुल के न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी,सीट शेयरिंग को लेकर TMC ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

 राहुल के न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी,सीट शेयरिंग को लेकर TMC ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी के नेतृत्व में चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शामिल होने को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि जब तक विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो जाता तब तक दीदी का दल न्याय यात्रा में शामिल नहीं होगा.अंग्रेजी अखबार दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि कांग्रेस को पहले बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी होगी जिसके बाद पार्टी के नेता बंगाल में न्याय यात्रा की एंट्री पर उसका हिस्सा बन सकते हैं.पार्टी सूत्रों की मानें तो 19 दिसंबर को हुई इंडिया गठजोड़ की बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी ने बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. ऐसा दावा है कि कांग्रेस को बंगाल में केवल दो सीटें ऑफर की गई हैं जिन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जीत दर्ज की थी.27 जनवरी को बंगाल में एंटर करेगी Nyay Yatra14 जनवरी को नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं. यह यात्रा 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी और वहां 5 दिन रहेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उनसे यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की है.बंगाल सहित अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने बताया कि फिलहाल इस पर बातचीत चल रही है और समाधान कर लिया जाएगा. बकौल गांधी, “बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. देखते हैं कि बात कहां पहुंचती है. मैं पूरी तरह से श्योर हूं कि हम लोग इस मसले का हल कर लेंगे.”2019 के चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने लोकसभा की कुल 42 में से 22 सीटों पर और कांग्रेस ने दो सीटों (बेहरामपुर और माल्दा दक्षिण) पर जीत दर्ज की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18 सीटें हासिल की थीं. हालांकि, दोनों दलों में पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस कम से कम छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि टीएमसी सिर्फ वे सीटें देना चाहती है जिन पर कांग्रेस पहले से जीती हुई है. दोनों दलों के नेता इस मामले में बातचीत कर रहे हैं ताकि हल निकाला जा सके।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post