मुर्शिदाबाद मामले पर बोलीं ममता बनर्जी,मैं शांति और राहत चाहती हूं,कुछ लोगों के वजह से ये सब हो रहा है..

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाएं लोगों को कष्ट पहुंचाती हैं लेकिन राजनेता इस स्थिति का फायदा उठाते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तमाम पोस्ट का उद्देश्य गलत सूचना फैलाकर लोगों को बांटना और हिंसा भड़काना था।पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों तथा सिलीगुड़ी उपमंडल में कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग हिंसा में भाग लेते हैं, वे नहीं चाहते कि आम लोगों के लिए कुछ अच्छा हो। अगर दंगा होगा, तो तोड़फोड़ होगी, घर नष्ट हो जाएंगे और लोग मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई दंगा होता है, तो राजनेताओं को स्थिति का फायदा उठाने का मौका मिल जाता है।

मैं कोई दंगा नहीं चाहती, मैं शांति और राहत चाहती हूं। मैं ताकत चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग किसी भी तरह के डर से मुक्त हों।मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अधिकतर पोस्ट फर्जी होती हैं। जो लोग इन्हें पोस्ट करते हैं, वे केवल पैसा कमाने के लिए जहरीली मानसिकता के साथ ऐसा करते हैं। मैं उन लोगों का समर्थन करती हूं जो लोगों के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन लोगों का नहीं जो झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर मतभेद पैदा करने की दुर्भावनापूर्ण मंशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मतभेदों की नहीं बल्कि एकता की पक्षधर हूं। उन्होंने लोगों से देश, समाज और शांति के लिए काम करने का आग्रह किया।