1 लाख हिंदुओं को पलायन के लिए ममता बनर्जी ने किया मजबूर,बीजेपी ने लगाई गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने बंगाल में जंगलराज कर दिया है. बंगाल में संविधान नाम का चीज नहीं बची है. बंगाल पुलिस गुंडों को सरंक्षण दे रही है. बंगाल में महिलाएं डरी हुई हैं. बंगाल में हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, लेकिन आज बंगाल की महिलाएं ममता के राज में भयभीत हैं।
आज जो हमारा बंगाल बंद था उसको जनता ने सफल बना दिया. हमारे इतने वॉलंटियर नहीं थे इस बंद में ज्यादातर बंगाल की जनता थी।सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ममता बनर्जी करना क्या चाहती हैं? वह कहती हैं की हम मोदी को हटा देंगे लेकिन बताएं वह बंगाल को कैसे चलाएंगी. बंगाल में ममता बनर्जी ने 1 लाख से ज्यादा हिन्दुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है।
Comments