राजगीर में चल रहे मलमास मेला बना रहा नया रिकार्ड,दस दिन में आए 62 लाख श्रद्धालु

 राजगीर में चल रहे मलमास मेला बना रहा नया रिकार्ड,दस दिन में आए 62 लाख श्रद्धालु
Sharing Is Caring:

राजगीर में चल रहा मलमास मेला इस बार नया रिकार्ड बना रहा है। उम्मीद है कि इस बार मलमास मेले में पहली बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आंकड़ा एक करोड़ को छू सकता है। इस बार शुरुआती दस दिनों में 62 लाख से अधिक श्रद्धालु मेला परिसर में आ चुके हैं। अभी दो सप्ताह से अधिक मेला और चलेगा।मलमास मेला तीन साल के अंतराल पर लगता है। पर्यटन निदेशालय के अनुसार, पिछले मलमास मेले के दौरान अनुमानित 70-80 लाख श्रद्धालु आए थे। MELA03 1527264022 1527264022ऐसे में इस बार नया रिकार्ड बनना तय माना जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई तक मलमास मेले में करीब 62 लाख 55 हजार श्रद्धालु आ चुके हैं। इनमें शुक्रवार को सिर्फ 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। पिछले दस दिनों में मेला आने वाले करीब 21 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने राजगीर के विभिन्न कुंडों में स्नान किया है। सिर्फ शुक्रवार को कुंड स्नान करने वालों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख रही।16 20 0577005040521 narmadaji 2 मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 48 ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण कराया गया है। मेल परिसर में सुरक्षा को लेकर 27 ड्राप गेट, 16 वाच टावर, आठ पार्किग आदि बनाए गए हैं। जगह-जगह कंट्रोल रूम और पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post