लोकसभा से निष्कासित होंगी महुआ मोइत्रा?एथिक्स कमेटी के सिफारिश पर आज 4 बजे होगा फैसला

 लोकसभा से निष्कासित होंगी महुआ मोइत्रा?एथिक्स कमेटी के सिफारिश पर आज 4 बजे होगा फैसला
Sharing Is Caring:

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा मामले की जांच कर रही एथिक्स कमेटी ने उनकी संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की है. समिति ने भारत सरकार द्वारा मामले की विधि सम्मत, सघन, संस्थागत और समयबद्ध जांच की सिफारिश भी की है. सभी सदस्यों को ये रिपोर्ट भेज दी गई है।आज शाम 4 बजे बैठक होगी, जिसमें ये तय होगा कि एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट को समिति अडॉप्ट यानी स्वीकार कर सकती है या नहीं।महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर खतरा बढ़ गया है, हालांकि इस पर निर्णय आज शाम को आयोजित बैठक में लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस सिफारिश पर संसद सदस्यों का रुख अलग हो सकता है.सूत्रों के मुताबिक समिति में विपक्षी दलों के सांसद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर असहमति पत्र जारी कर सकते हैं।

IMG 20231108 WA0041 1

विपक्षी दलों के सदस्य उस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं, इस पर वोटिंग की मांग भी कर सकते हैं.महुआ पर कार्रवाई की सिफारिशजानकारी के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने 500 पेज की अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी दलों की असहमति के बावजूद समिति नेलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को गंभीर कार्रवाई की सिफारिश की है. गुरुवार की बैठक में इस मुहर लग सकती है. इसके अलावा समिति ने जनता की भावनाएं भड़काने, सभापति और अन्य सदस्यों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए दानिश अली के व्यवहार की निंदा की. एथिक्स कमेटी में कुल 15 सदस्य हैं. जिनमें बीजेपी के 7, कांग्रेस के 3 और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, सीपीएम और जेडीयू के एक-एक सदस्य हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post