हिंसा की चपेट में महाराष्ट्र अब अहमद नगर में बवाल,31 लोग हुए डिटेन

 हिंसा की चपेट में महाराष्ट्र अब अहमद नगर में बवाल,31 लोग हुए डिटेन
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र के अकोला के बाद अहमद नगर के शेवगांव में भड़की हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है.शेवगांव में धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस पर भी जमकर पत्थर बसाए जिसकी वजह से 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. अब तक 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यहां स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.वही बता दें कि मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.अहमदनगर के शेवगांव हिंसा मामले में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 2 पुलिसकर्मी, 2 होमगार्ड और 1 स्थानीय शख्स घायल हुआ है. maha 1680716080साथ ही उपद्रवियों के पास से धारदार हथियार बरामद हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एक SRPF, एक दंगा नियंत्रण पथक और 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.वही आपकों बतातें चले कि 8 वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है जबकि एक गाड़ी में आग लगा दी गई है.दोनों जगहों पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है. गाड़ियों में आग लगा दी. Screenshot 2023 05 15 10 24 23 72 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12जमकर पत्थरबाजी हुई. अकोला में हिंसा के बाद एक शख्स की लाश भी मिली. अकोला में विवाद की वजह बेहद मामूली थी. अकोला में इंस्ट्राग्राम पर एक समुदाय विशेष के धर्मगुरु के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसकी शिकायत लेकर काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे थे. तभी भीड़ आक्रोशित हो गई और गाड़ियों में आग लगानी शुरू कर दी. इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी मौके पर पहुंचे और पत्थरबाजी करने लगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post