यूपी के सीएम योगी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान आया सामने,कहा-सीताजी को चुराने रावण भी भगवा कपड़ा पहनकर आया था..

 यूपी के सीएम योगी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान आया सामने,कहा-सीताजी को चुराने रावण भी भगवा कपड़ा पहनकर आया था..
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर में सीएम योगी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। नाना पटोले ने कहा कि सीताजी को चुराने जब रावण आया था तो वह भी भगवा कपड़े पहनकर आया था। हालही में नाना पटोले ने राम मंदिर की शुद्धि को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। नाना पटोले ने कहा कि 10 साल से चीन से प्लास्टिक का चावल लाकर दे रहे हैं, इस पर योगी आदित्यनाथ क्यों कुछ नहीं बोलते? वह भगवाधारी हैं तो खुद को संत समझते हैं। नाना ने कहा कि चीन ने देश की सीमा पर अतिक्रमण किया है, उस पर योगी कुछ क्यों नहीं बोलते? भारत मां पर दुश्मन देश कब्जा कर रहा है, तब योगी आदित्यनाथ क्यों बात नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि सीताजी को चुराने जब रावण आया था तो वह भी भगवा कपड़ा पहनकर आया था। भगवा कपड़ा पहनकर गलत नीति का समर्थन करना गलत है।सीएम योगी ने सोमवार को कहा था कि जब हम 400 की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है क्योंकि कांग्रेस खुद 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है।योगी ने कहा था कि कांग्रेस राम विरोधी है। हम तो कांग्रेस को कहते हैं कि इटली में ही राम मंदिर बना लो। कांग्रेस विनाशकाले विपरीत बुद्धि की दिशा में जा रही है। इनके सहयोगी दल भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post