माफिया मुख्तार अंसारी की खराब हुई तबीयत,ICU में कराया गया भर्ती

 माफिया मुख्तार अंसारी की खराब हुई तबीयत,ICU में कराया गया भर्ती
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए मुख्तार को गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके को पुलिस छवानी में बदल दिया है. मुख्तार अंसारी की अचानक बिगड़ी तबीयत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी पर बांदा डीएम मंडल कारागार पहुंची।माफिया मुख्तार अंसारी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिला प्रशासन ने मुख्तार की तबीयत बिगड़ जाने की जानकारी परिजनों को दी है. मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी उनका हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुचेंगे. मुख्तार अंसारी ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे खाने में स्लो पॉइजन दिया जा रहा है. बीते दिनों लापरवाही के चलते जेलर सहित दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किए गए थे।मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जेल व जिला प्रशासन के अधिकारी माफिया मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. मुख्तार अंसारी को देर रात 3:30 बजे बांदा की जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर आईसीयू वार्ड में मुख्तार का इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दी गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post