लालू परिवार की आज कोर्ट में पेशी,आने वाला है बड़ा फैसला

 लालू परिवार की आज कोर्ट में पेशी,आने वाला है बड़ा फैसला
Sharing Is Caring:

IRCTC मामले में कथित आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपी आज राऊज एवेन्यु कोर्ट में पेश हों रहे हैं. स्पेशल जज विशाल गोगने सभी आरोपियों की मौजूदगी में IRCTC और लैंड फ़ॉर जॉब मामले में आरोप तय करने को लेकर फैसला सुनाने जा रहे हैं.मामले में आरोपियों में IRCTC के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना, आर के गोयल, सुजाता होटल्स के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर भी शामिल है. मामले की सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके खिलाफ CBI के पास पर्याप्त सबूत नही है और उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. CBI ने 28 फरवरी को अदालत में कहा था कि उसके पास अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं.

1000604409

दरअसल, आज राउज एवेन्यू कोर्ट को 2 मामलों में लालू यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई करनी है. जोकि IRCTC और रेलवे में नौकरी देने के बदले लैंड फ़ॉर जॉब है. आज कोर्ट यह तय करेगी कि किन धाराओं के तहत अब आगे मुकदमे का सामना करना होगा.IRCTC और लैंड फ़ॉर जॉब घोटाला मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव तेजस्वी यादव और बाकी के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राऊज एवेन्यु कोर्ट में आदेश सुनाएगा. कोर्ट के 24 सितंबर के आदेश के मुताबिक कल लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव कोर्ट में आज पेश होना था.आपको बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान IRCTC के 2 होटलों के रखरखाव का कांट्रेक्ट एक फर्म को देने में की गई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. CBI ने इस केस में लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए है. जबकि आरोपियों का कहना है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए CBI के पास कोई सबूत नहीं है.तो वहीं कोर्ट जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के कथित घोटाले मामले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर आदेश सुना सकता है.CBI का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान (2004-2009 के बीच) बिहार के लोगो को मुंबई, जबलपुर, कलकत्ता, जयपुर, हाजीपुर में ग्रुप D पोस्ट के लिए नौकरी दी गई इसके बदले में लोगो ने लालू प्रसाद के परिजनों या उनके स्वामित्व वाली कंपनी के नाम अपनी जमीन दी थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post