लालू यादव ने शाह पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-जम्मू-कश्मीर में जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए ज़िम्मेदार है अमित शाह

 लालू यादव ने शाह पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-जम्मू-कश्मीर में जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए ज़िम्मेदार है अमित शाह
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इनदिनों राजनीति में काफी एक्टिव हैं. आज कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और अमित शाह पर हमला बोला. पीओके के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेवार ठहराया. इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है. पीओके और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीट हार जाएगी।

IMG 20231206 WA0015 1

हमलोगों की जीत होगी।इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 17 और 18 दिसंबर को बैठक होगी. वहीं, 2024 चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग की तैयारी पूरी है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुए दो ‘बड़े ब्लंडर’ (गलतियों) का खामियाजा जम्मू-कश्मीर को वर्षों तक भुगतना पड़ा. जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उनका कहना था कि नेहरू की ये दो गलतियां 1947 में आजादी के कुछ समय बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय संघर्ष विराम करना और जम्मू-कश्मीर के मामले को संयुक्त राष्ट्र ले जाने की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post