नीतीश कुमार को मनाने पहुंचे लालू और तेजस्वी,सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से चल रहे हैं नाराज
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की महागठंधन सरकार के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।आज करीब 11 बजकर 15 मिनट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. कयास लगाया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है।दरअसल, महागठबंधन के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर मामला फिट नहीं बैठ रहा है. जेडीयू ने पहले ही कह दिया है कि वह अपनी 16 सीटिंग सीट नहीं छोड़ेगी. वहीं आरजेडी ने जेडीयू की कई जीती हुई सीटों पर दावा किया है. ऐसे में दोनों के बीच बातें बनती नहीं दिख रही हैं. अब लालू और तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या कुछ निकलकर सामने आता है।
Comments