यूपी और बिहार में जानिए कैसा रहने वाला है मौसम?

 यूपी और बिहार में जानिए कैसा रहने वाला है मौसम?
Sharing Is Caring:

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात भारी बारिश हुई। इसके चलते सोमवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। तापमान में भी काफी गिरावट आई है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इसका असर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) पर पड़ रहा है। इसके चलते ही मौसम में बदलाव हुआ है। एक बार फिर बारिश का दौर वापस आ गया है।दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले तीन दिनों (7 से 9 अक्टूबर) तक मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर से सक्रिय हो चुका है, अगले कुछ दिनों तक इसका असर जारी रहेगा।

1000601204

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को सुबह या दोपहर में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम 22-24 डिग्री के बीच। मंगलवार (8 अक्टूबर) और बुधवार (9 अक्टूबर) को बारिश की गतिविधि कम हो सकती है, लेकिन आंशिक बादल और हल्की बूंदाबांदी बनी रह सकती है।उत्तर प्रदेश में के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री और न्यूनतम 20-22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। मंगल और बुधवार को पूर्वी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है, जो फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिहार शरीफ और गया जैसे क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। मंगलवार को कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को बादल छंट सकते हैं, लेकिन दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण नमी बनी रहेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post