राजस्थान के जनता से केजरीवाल ने किया वादा,कहा-सरकार में हमें लाओ हम दिल्ली और पंजाब की तरह देंगे सुविधाएं

 राजस्थान के जनता से केजरीवाल ने किया वादा,कहा-सरकार में हमें लाओ हम दिल्ली और पंजाब की तरह देंगे सुविधाएं
Sharing Is Caring:

राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव संभावित है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान में छह गारंटी का वाद किया। दोनों नेताओं ने इसके साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने वादा किया कि दिल्ली और पंजाब की ही तरह पंजाब को भी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बना देंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि पीएम ने एक और नारा दिया है-वन नेशन वन दोस्त, पीएम कहते हैं सारी कम्पनियां एक ही दोस्त को दे देनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान के लोगों को छह गारंटी दे कर जा रहे है , ये गारंटी दिल्ली पंजाब में पूरी कर के आये हैं, फ़ोन कर के पूछ लेना कैसा काम कर रहे हैं।

IMG 20230904 WA0046

बिजली की गारंटी- आज राजस्थानमें बिजली के बिल आते हैं सिर्फ़ बिजली नहीं आती। पहले दिल्ली में भी यही हाल था लेकिन दिल्ली में जनरेटर की दुकानें अब बंद हो गयीं। हमें मौक़ा दो २४ घंटे बिजली दूंगा वो भी मुफ़्त की बिजली, 300 यूनिट बिजली हर परिवार को फ्री इसमें कई परिवार कवर हो जाते हैं।आपके बच्चों की ज़िम्मेदारी मैं ले रहा हूं- ये दूसरी गारंटी है। बढ़िया शिक्षा दिलाने की ज़िम्मेदारी मेरी है। प्राइवेट वालों की लूट बंद करेंगे और सरकारी स्कूलों को दिल्ली जैसा शानदार बनायेंगे।तीसरी स्वास्थ्य की गारंटी- आपके परिवार को अच्छा इलाज दिलाने की गारंटी मेरी है।चौथी गारंटी भ्रष्टाचार बंद करेंगे- राजस्थान पुलिस या सैनिक जो शहीद होता है उसके परिवार को ए करोड़ रुपये देंगे।रोज़गार की गारंटी भी दे रहा हूं- बच्चे के लिए रोज़गार की गारंटी देकर जा रहा हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post