हिजाब’ मुद्दे पर विरोध के आगे झुकी कर्नाटक सरकार!लिया बड़ा फैसला

 हिजाब’ मुद्दे पर विरोध के आगे झुकी कर्नाटक सरकार!लिया बड़ा फैसला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक की सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी SDPI के विरोध के बाद हिजाब पर ‘बैन’ लगाने वाले प्रिंसिपल को सम्मानित करने का फैसला वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने उडुपी जिले के कुन्दपुरा PU कॉलेज के प्रिंसिपल बी. जी. रामकृष्णा को ‘बेस्ट प्रिंसिपल’ अवॉर्ड के लिए चुना था लेकिन अब उन्हें यह सम्मान नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक में शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग की ओर से हर साल सबसे अच्छे प्रिंसिपल का सम्मान दिया जाता है।

1000384996

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल ‘बेस्ट प्रिंसिपल’ अवॉर्ड के लिए 2 अध्यापकों को चुना गया था जिनमें उडुपी के कुन्दपुरा में मौजूद PU कॉलेज के प्रिंसिपल बी. जी. रामकृष्णा और मैसूरु जिले के हुनसुरु में मौजूद PU कॉलेज के प्रिंसिपल ए. रामेगौडा शामिल थे। जैसे ही ये सूचना बाहर आई कि रामकृष्णा को ‘बेस्ट प्रिंसिपल’ का अवॉर्ड दिया जा रहा है, कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी SDPI ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बता दें कि SDPI प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन PFI की राजनीतिक शाखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post