कंगना रनौत ने प्रभास की आदिपुरुष पर साधा निशाना,कहा-राम का नाम बदनाम ना करो

 कंगना रनौत ने प्रभास की आदिपुरुष पर साधा निशाना,कहा-राम का नाम बदनाम ना करो
Sharing Is Caring:

मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आदिपुरुष को रिलीज के बाद मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में प्रभास की एक्टिंग की तारीफ हो रही है तो वहीं सैफ अली खान के लुक और डायलॉग्स का मज़ाक बनाया जा रहा है. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रभास की आदिपुरुष पर निशाना साधा है हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टा स्टीरी में भगवान राम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें राम-सीता और हनुमान को दिखाया है. इसी के साथ कंगना ने एक गाना ‘राम का नाम बदनाम ना करो’ भी लगाया है. 31 05 2023 adipurush telugu film theatrical rights 23428436ये गाना 1971 की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का है. फिल्म को देव आनंद ने बनाया था और एक्टिंग भी की थी.अब कंगना के इस अंदाज को प्रभास की बाहुबली पर निशाना माना जा रहा है. कंगना ने भले ही नाम नहीं लिया, लेकिन उनके स्टेटस से ये साफ झलक रहा है. adipurush adipurush telugu rights adipurush telugu rights deal prabhas kriti sanon saif ali kha 1685370320हालांकि नेटिज़न्स इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि कंगना साउथ के लोगों से डरती हैं, तो वहीं कोई कह रहा है अब कंगना भी फिल्म का मज़ाक बना रही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post