कांग्रेस और राजद की दिखी जुगलबंदी,चुनाव से पहले महागठबंधन में बनी सहमति

 कांग्रेस और राजद की दिखी जुगलबंदी,चुनाव से पहले महागठबंधन में बनी सहमति
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही हैं. इस यात्रा के जरिए आरजेडी दोबारा सत्ता में आने कोशिश तो वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने में लगी है. यात्रा के जरिए राहुल-तेजस्वी की केमेस्ट्री कार्यकर्ताओं के बीच भी पहुंच रही है, तेजस्वी राहुल को अगला पीएम बता चुके हैं, तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी के होने की बात कह उनके सीएम उम्मीदवार होने का संकेत दे दिया है।दरअसल, महागठबंंधन के नेताओं को राहुल के खुलासे और देश भर में SIR की प्रक्रिया ने एकजुट कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, यात्रा शुरू होने से पहले सभी दलों में तीन बातों पर सहमति बनी है।

1000575113

आपसी छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर नेता, कार्यकर्ता भीतर से एकजुट दिखें, ज़्यादा से ज़्यादा को जोड़ें, किसी को छोड़ें नहीं और जनता को जोड़कर इस मुद्दे के खिलाफ आंदोलन खड़ा करें.सभी दलों के कार्यकर्ता संयमित दिखें, किसी तरह की उद्दंडता और हुड़दंग ना हो, आम राहगीर या मीडिया के लिए परेशानी न पैदा करें। इसके लिए हर दल ने अपने समर्थकों के जत्थों के बीच दो-दिन सादे कपड़ों में लोग रखे हैं, जो इसका पालन कराते हैं.महागठबंधन के चार दलों के मतों के अलावा राहुल दलित और ईबीसी वोटबैंक में बड़ी सेंधमारी करना चाहते हैं। इसके लिए यूपी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर रणनीति बनी है।गठबंधन की बैठक में बनी सहमति अब साफ तौर पर दिखने भी लगी है. क्योंकि इस वोटर यात्रा में वो कन्हैया कुमार भी हैं, जो RJD को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं. इस कैम्पस में लालू को नापसंद पप्पू यादव भी हैं. ऊपर की केमेस्ट्री का रसायन फिलहाल नीचे तक जा रहा है. यही कारण है कि कल के दुश्मनों को आज दोस्त बनाकर और सब कुछ ठीक दिखाकर प्रदेश भर में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के जरिए संदेश दिया जा रहा है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है.आरजेडी से राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स सब पहले से बढिया है, बिहार के सीएम अचेत अवस्था में हैं और देश के पीएम 75 के होकर मार्गदर्शक मंडल में जाएंगे, इसलिए बिहार और देश इन दोनों युवाओं की तरफ देख रहा है।वोटर अधिकार यात्रा में अब बड़े पैमाने पर कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं को जोड़ने की तैयारी हो रही है. वोटर अधिकार यात्रा टेम्पो हाई बना रहे इसलिए महागठबंधन ने नई रणनीति बनाई है. अब आने वाले दिनों में वोट चोरी और SIR के साथ साथ बिहार से जुड़े बाकी मुद्दों को भी केंद्र में लाया जाएगा. साथ ही महागठबन्धन और कांग्रेस नेताओं की बड़ी फेरहिस्त को भी एक एक करके इस यात्रा में जोड़ा जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, यूपी से सटे इलाक़ों में प्रभाव डालने के लिए 28 तारीख को अखिलेश यादव का कार्यक्रम सीतामढ़ी में तय है. इसके अलावा बिहारी मतदाताओं के मद्देनजर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन का भी कार्यक्रम तय हो रहा है. साथ ही स्टार प्रचारक के तौर पर कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया, डी के शिवकुमार और रेवन्त रेड्डी के भी कार्यक्रम बनाये जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post