वक्फ संशोधन मामले पर बोले JPC के सदस्य बृजलाल-सबके हितों का रखा जाएगा ध्यान..

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुक्रवार (9 अगस्त) को जेपीसी गठित कर दी गई है। इस कमेटी में कुल 31 सदस्य होंगे. इसमें यूपी से आने वाले 5 सदस्यों को इस कमेटी में जगह मिली है. इनमें बीजेपी से राज्यसभा सांसद बृजलाल से लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद तक शामिल हैं।वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 के लिए गठित जेपीसी का सदस्य बनाए जाने पर बृजलाल ने कहा, ”मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित जेपीसी का मुझे सदस्य बनाया गया.” उन्होंने कहा, ”जेपीसी के लिए समयसीमा तय की गई है, इसमें विपक्ष के सांसदों को भी शामिल किया गया है.”बीजेपी सांसद बृजलाल ने आगे कहा कि इसके हर बिंदु पर विचार होगा और तय समय सीमा के अंदर रिपोर्ट पेश किया जाएगा. जो सबके हित में होगा, उसी को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें कानून लागू करने का लंबा अनुभव रहा है, जिसका फायदा जेपीसी को भी मिलेगा. बृजलाल ने बताया कि लगभग 38 साल वर्दी पहनी है. हमें कानून के अलावा व्यवहारिक पहलू की भी जानकारी है. इसलिए मेरा अनुभव जेपीसी में अच्छा रहेगा।