पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने टेका मत्था,सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

 पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने टेका मत्था,सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद
Sharing Is Caring:

जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा अपने बिहार प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. गुरुद्वारा पहुंचने पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. यहां पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरु के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

1000387404

इसके बाद जेपी नड्डा ने पटना सिटी का दौरा कर खाजेकलां के सामुदायिक भवन पहुंचे जहां वे अनुसूचित जाति परिवार के बीच चलाए गए सदस्यता अभियान में भाग लिए. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में आपने नहीं देखा होगा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एक साथ सदस्यता अभियान चला रहे हैं. यह सिर्फ बीजेपी में ही होता. हमारा लक्ष्य है 10 करोड़ सदस्य बनना है. बता दें कि इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post