जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना,2 मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज हैं मांझी

 जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना,2 मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज हैं मांझी
Sharing Is Caring:

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. दरअसल पहले जीतन राम मांझी एनडीए की नई सरकार में दो मंत्रालय मांग रहे थे. हालांकि एक ही विभाग मिला और उनके बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया. अब उन्होंने विभागों का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी है।गया के वजीरगंज कॉलेज परिसर में ‘हम’ की ओर से ‘गरीब संकल्प सभा’ का अयोजन किया गया था. सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, “1984 से 2013 तक जब भी मंत्री बने तो सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री बने. अब बेटा संतोष कुमार सुमन को भी मंत्री बनाया गया तो वह भी एससीसीटी कल्याण मंत्री. नीतीश कुमार ने हमको सीएम बनाया था तो लगा होगा भुइयां हैं जो कहेंगे वह करेगा. इसके बाद कहने लगे कि जीतन राम मांझी अपने से काम करने लगा.”नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जब हम सीएम थे तो पत्रकारों को पेंशन देने की योजना हमने बनाई थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उसे काट दिया. हमने बिहार के कई जिले में प्रेस क्लब बनाने की भी घोषणा की. प्रेस क्लब बन तो गया लेकिन पत्रकारों को आज तक नहीं मिल पाया।सभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर सभी सीटों पर जीत दिलाना है. वहीं दूसरी तरफ मांझी ने कहा कि बिहार में भूमिहीनों की संख्या 14 लाख है जबकि सरकारी भूमि 16 लाख एकड़ है. उन्होंने प्रत्येक भूमिहीनों के लिए एक-एक एकड़ जमीन देने की मांग की है. कहा कि पर्चाधारकों को जमीन की दाखिल करवाने के लिए हम पार्टी अभियान चलाएगी. उन्होंने साफ कहा कि ‘हम’ पार्टी हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है. माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांगी की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post