अमित शाह के बयान पर जदयू ने किया पलटवार,कहा-नकली भविष्यवक्ता हैं अमित शाह

 अमित शाह के बयान पर जदयू ने किया पलटवार,कहा-नकली भविष्यवक्ता हैं अमित शाह
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मधुबनी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रविवार को दिल्ली रवाना होने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया के कर्मियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेल और पानी वाले बयान पर उनसे सवाल पूछे. इस पर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते उन्होंने कहा कि चार बार ताली बजवा रहे थे तो जनता कितनी ताली बजा रही थी. ये सब तमाशा देखते रहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नकली भविष्यवक्ता हैं.वहीं, अमित शाह के बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि हम उनलोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. उनको कोई ज्ञान नहीं है. बिहार में कितना ज्यादा विकास हुआ है।

IMG 20230917 WA0040

बिहार में कितना काम हो रहा है इसकी कोई जानकारी उनलोगों को है? उनलोगों को देश की भी कोई जानकारी नहीं है. उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है. केवल उल्टा सीधा बोलना है. आज कल वे लोग परेशान हैं, घबराहट में हैं क्योंकि हम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. बता दें कि मधुबनी के झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में शनिवार को आयोजित बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह ने नीतीश कुमार को कहा कि तेल पानी एक नहीं हो सकता है. ये आपको भी डुबाने वाला है. लालू-नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है. वहीं, इस बयान को लेकर बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जेडीयू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post