जयंत चौधरी के पार्टी की मिलेगी दो सीट,अमित शाह से हो गया डील

 जयंत चौधरी के पार्टी की मिलेगी दो सीट,अमित शाह से हो गया डील
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के शनिवार को एनडीए में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा हो गई है। रालोद के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की और अमित शाह ने चौधरी का एनडीए परिवार में स्वागत किया।अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर विश्वास प्रकट करते हुए चौधरी के एनडीए में आने से किसान, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान का हमारे संकल्प को और बल मिलेगा।लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीट का आंकड़ा पार कर अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। जेपी नड्डा ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा है कि रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी के एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करता हूं।जयन्त चौधरी देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंक दी है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दर्जनभर से अधिक सीटें शामिल हैं।भाजपा ने ज्यादातर नामों को रिपीट कर दिया है, जिसकी वजह रालोद का साथ आना बताया जा रहा। पार्टी ने जीत की संभावनाओं को मजबूत देख पुराने चेहरों पर ही दांव खेल दिया। उधर, पहली सूची में बागपत और बिजनौर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया, जहां जयन्त चौधरी अपने पार्टी के दो चेहरों को बड़ा गिफ्ट देंगे। देर शाम जयन्त चौधरी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले। गठबंधन पर मुहर लग चुकी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post