जवान का दूसरा गाना लीक,शाहरुख- नयनतारा का वीडियो वायरल

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेज हैं. ‘पठान’ से शानदार कमबैक करने के बाद किंग खान से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ‘जवान’ के ट्रेलर और पहले गाने ‘जिंदा बंदा हो’ को लोगों को जमकर प्यार मिल रहा है. अब जवान का दूसरा गाना ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ का वीडियो लीक हुआ है जिसमें शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज में नयनतारा के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं.सोशल मीडिया पर जवान के दूसरे गाने ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा नज़र आ रही हैं. बीच समंदर में फैरी पर शाहरुख बाहें फैलाए नयनतारा से साथ रोमांस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने को इसी महीने रिलीज किया जाएगा. गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने आवाज दी है और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
जवान का दिल तेरे संग जोड़ियां गाना शाहरुख खान का रोमांटिक ट्रेक होगा. वैसे शाहरुख के रोमांटिक गाने काफी पसंद किए जाते हैं. गाने में किंग खान और नयनतारा का लुक भी बेहद अट्रैक्टिव होगा. माना जा रहा है कि ये गाना जिंदा बंदा की तरह ही चार्टबस्टर साबित होगा. अब जवान के अगले गाने ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ को लेकर फैंस एक्साइडेट हैं.