जब तू ना रहबा तब का होई,केस मुकदमों को लेकर लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को दी नसीहत

 जब तू ना रहबा तब का होई,केस मुकदमों को लेकर लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को दी नसीहत
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। लैंड फॉर जॉब मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने पर लालू यादव ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी। आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू ने भोजपुरी बोलते हुए अपने अंदाज में पीएम को चेतावनी देते हुए कहा -जब तू ना रहबा तब का होई, नरेंद्र मोदी समझ ल उखाड़ के फेंक देब।आरजेडी के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित दफ्तर में बुधवार को राज्यस्तरीय आयोजन किया गया।narendra modi sco summit इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार उखाड़ के फेंक देंगे। उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म नहीं करना, pm narendra modi 5कोई ठहरा नहीं, जिस पर चाहते हैं, मुकदमा करो- मुकदमा करो, जब तू ना रहबा तब का होई । लालू के कहने का मतलब है कि जब तुम नहीं रहोगे, तब क्या होगा, नरेंद्र मोदी समझ लें, ज्यादा जुल्म नहीं करना, उखाड़ फेंक देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post