अगले 24 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश,गर्मी से जल्द मिलेगी राहत

 अगले 24 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश,गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
Sharing Is Caring:

देश में के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 53 के पार पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अत्यधिक गर्मी के कारण राजस्थान और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट है, जिसके बाद रेड अलर्ट भी जारी किया जाएगा.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में अगले 3-4 दिनों तक इसी तरह का तापमान रहने की उम्मीद है, इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जो सभी आयु समूहों के लिए गर्मी से संबंधित बीमारियों और हीटस्ट्रोक की “बहुत अधिक संभावना” का संकेत देता है।स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post