ईरान-इजराइल ने कर दिया गजब का खेल,ईरान के पक्ष में उतरा पाकिस्तान

पाकिस्तान इजराइल के खिलाफ जंग में ईरान का साथ दे सकता है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसके संकेत दिए हैं. आसिफ ने पूरी दुनिया के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है. आसिफ के मुताबिक अगर अभी एकजुट नहीं हुए, तो इजराइल ऐसे ही सबके साथ करेगा।पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि ईरान पर जिस तरीके से हमला किया गया है, वो गलत है. हम ईरान के साथ खड़े हैं और इस हमले की निंदा करते हैं।ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि गाजा में नरसंहार ने सभी मुस्लिम देशों के बीच एकता की मांग करता है. अगर अभी सभी देश एकजुट नहीं होते हैं तो आगे कुछ नहीं हो पाएगा।आसिफ के मुताबिक अब समय आ गया है कि हम एक आम दुश्मन का सामना करने के लिए एक साथ खड़े हों.

यह आम दुश्मन इजराइल है. इजराइल को अगर अभी नहीं मारा गया तो आगे और भी मुसलमान मरेंगे।शहबाज शरीफ पिछले दिनों ईरान दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई से मुलाकात की थी. खामेनेई ने इस दौरान इजराइल के खिलाफ न बोलने को लेकर पाकिस्तान की फटकार लगाई थी।खामेनेई का कहना था कि मुस्लिम देश होकर भी अगर पाकिस्तान चुप है, तो यह गलत है. खामेनेई का कहना था कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं और अगर वो इजराइल के खिलाफ लड़ने की बात करता है तो इससे यहूदी शासन डरेंगे।हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उस वक्त कोई टिप्पणी नहीं की थी।शुक्रवार को इजराइल ने ईरान पर स्ट्राइक किया था. इसके बाद ईरान ने तेल-अवीव पर 200 मिसाइलें दागीं. ईरान के इस पलटवार के बाद कहा जा रहा है कि दोनों देशों में जंग छिड़ सकता है।अमेरिका ने शांति समझौते के लिए सऊदी अरब के प्रिसं मोहम्मद बिन सलमान से संपर्क साधा है. सलमान के ईरान और इजराइल दोनों से रिश्ते बेहतरीन है।