हरियाणा के 7 ज़िलों में फिर से बहाल हुई इंटरनेट सेवा,13 फरवरी से बंद था इंटरनेट

हरियाणा के 7 जिलों में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. बता दें कि किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए इन जिलों में 13 फरवरी से ही प्रशासन ने एतिहातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. जिन जिलों में अब इंटरनेट सेवा बहाल की गई है, उनमें कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार शामिल है. इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छात्र और व्यापारी वर्ग को हो रही थी. ऐसे में बीते कुछ समय से मांग उठ रही थी कि इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया जाए. बता दें कि हरियाणा से 7 जिलों में इंटरनेट सेवा को बहाल करने के साथ-साथ सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर के बंद सर्विस रोड को भी खोल दिया गया है. शनिवार को दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर्स को खोल दिया गया था. किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ को 29 फरवरी तक टालने के बाद पुलिस ने यह फैसला लिया है।