अगस्त के बजाय अब सितंबर में होगी INDIA की अगली बैठक-सूत्र

 अगस्त के बजाय अब सितंबर में होगी INDIA की अगली बैठक-सूत्र
Sharing Is Caring:

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक अगस्त के बजाय सितंबर में हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होने वाली यह बैठक अब सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. वही आपको बताते चलें कि कहा ऐसा जा रहा है कि अगस्त में कई नेता व्यस्त रहने वाले हैं, जिसके चलते अब ‘इंडिया’ की बैठक सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। दरअसल आपको मालूम हो कि पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। opposition meet 17 07 2023 1280 720जिसमें 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। वहीं विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। हालांकि आपको जानकारी देते चले कि इसी बैठक के दौरान इस गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ रखा गया था। मगर सवाल ये है कि क्या बैठक टलने की असल वजह यही है, जो बताया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post